Narmadapuram News : सी एम सी एल डी पी की कक्षा में स्वच्छता की कार्यशाला आयोजित


माखन नगर : आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्ययन केंद्र शासकीय श्री माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय में स्वभाव में स्वच्छता संस्कार में स्वच्छता की थीम पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश चंद्र अग्रवाल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल, विकासखंड समन्वयक नरेन्द्र देशमुख, जनपद पंचायत उप यंत्री हरिकृष्ण नायक, स्वच्छता ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नेहा शर्मा, नवांकुर संस्था से जितेंद्र मीणा, विपिन यादव, नीति राज यादव, नीरज चतुर्वेदी, हरीश नामदेव, सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, मेंटर्स सुरेश यादव, मुल्लू पाल, पूनम मीणा, लवकेश मीना आदि मौजूद रहे। 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान को लेकर सभी छात्राओं से चर्चा की गई और छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा नवीन छात्रों को पुस्तकें वितरण करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन हर्ष तिवारी ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!