भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को मजबूत करते हुए पहली बार महिला को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा है। सिवनी मालवा से प्रीति शुक्ला अब जिले की कमान संभालेंगी। जिले में महिलाओं की शक्ति को अपने साथ जोड़ने के लिए जिला अध्यक्ष का पद प्रीति शुक्ला को सौंपा गया है। श्रीमति प्रीति शुक्ला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनके जिला अध्यक्ष बनने के बाद अब पार्टी युवाओं व महिलाओं में सबसे अधिक फोकस करेगी। श्रीमति प्रीति शुक्ला की पहचान सरल स्वभाव की नेता के तौर पर है। ऐसे में जमीनी स्तर पर काम कर पार्टी को मजबूत करेगी।