माखननगर: क्षैत्र के देनवा के गांधी नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक स्वर्गीय विनय कुमार दीवान की पत्नि श्रीमति चंद्रकला दीवान से 90 साल की आयु में मतदान करने पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शाम पांच बजे तक होशंगाबाद लोकसभा में मतदान 63.44 फीसदी
वही विधानसभाओं की बात करे तो गाडरवाड़ा 63.97 होशंगाबाद 57.54 नरसिंहपुर 63.14 पिपरिया 68.70 सिवनीमालवा 66.37 सोहागपुर 64.69 तेंदुखेड़ा 66.62 और उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक रिकार्ड किया गया। खबर लिखे जाने तक मतदान जारी है।