Narmadapuram News: हत्या का प्रयास करने वाले 3 आरोपित गिरफ्तार, बदला लेने के लिए रची थी साजिश

Narmadapuram News: हत्या का प्रयास करने वाले 3 आरोपित गिरफ्तार, बदला लेने के लिए रची थी साजिशहत्‍या का प्रयास करने वाले आरोपित गिरफ्तार

Narmadapuram News : कोठीबाजार क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने हिरण खेड़ा निवासी सुरेंद्र राजवंशी पर हमले की साजिश काफी पहले ही रच ली थी, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण अंजाम नहीं दे पा रहे थे। मुख्य आरोपित ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हमले की योजना तैयार की थी। 11 सितंबर को जैसे ही सुरेंद्र अपनी कार से नीचे उतरा उस पर फायरिंग कर दी गई।

आरोपितों को भेजा जेल

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे हत्या के इरादे से ही आए थे। इसी के चलते गोलियां मारनी शुरू कर दी थी। पांच फायर किए थे जिसमें तीन गोली सुरेंद्र को लगी थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

इन आरोपितों को किया गिरफ्तार

एसपी डा गुरकरन सिंह ने गुरुवार को वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि सुरेंद्र राजवंशी पर हमला निक्की उर्फ रामसागर, अजय जैन, संदीप मांझी, नीरज उर्फ पप्पू तिवारी, सूरज और उसके दोस्त द्वारा किया गया था। सुरेंद्र कुछ समय से भोपाल में रह रहा था। उसकी लगातार रेकी की जा रही थी। 11 सितंबर को वह हत्या के मामले की पेशी के लिए नर्मदापुरम जिला न्यायालय जा रहा था, लेकिन पेशी नहीं होने के कारण वह किन्हीं कारणों के चलते रोड पर कार से उतरकर खड़ा हो गया। इसी दौरान उस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने निक्कली, अजय, संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने निकाला जुलूस

वीआइपी इलाके में हुए गोलीकांड से लोगों में दहशत बनी हुई थी। लोगों के बीच में से दहशत खत्म करने के लिए आरोपितों का जुलूस निकाला गया। पुलिस ने सिटी कोतवाली से लेकर हीरो होंडा चौराहे तक जुलूस निकाला। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से आरोपितों के चेहरे ढांक दिए गए थे। आरोपितों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी। लोग आरोपितों के पास जाने कोशिश कर रहे थे।

आरोपितों से जब्‍त हथियार

  • आरोपितों से जब्‍त हथियार

मालाखेड़ी होते हुए निकले थे शाहगंज

एसपी ने बताया कि आरोपित हमला करने के बाद मालाखेड़ी पहुंचे और इसके बद फोरलेन से होते हुए शाहगंज की ओर फरार हो गए। यहां से जबलपुर रोड पकड़ने की तैयारी में। इधर एसपी डा सिंह के निर्देश पर पुलिस की दो टीम गठित कर दी गई। पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की व सफलता हाथ लग गई।

जिस तरह का हथियार पुलिस ने आरेपितों से बरामद किया गया वह खंडवा में बनाया जाता है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से लाया जाता है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए हैं। हाल ही में खंडवा में कुछ बदमाश पकड़े गए हैं जिन्होंने प्रदेश के कई इलाकों में हथियार की सप्लाई करने की बात स्वीकार की है।

आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो आरोपित फरार हैं उन्हें तलाश कर रहे हैं। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे जरूर खुलासा किया जाएगा। -डा गुरकरन सिंह, एसपी, नर्मदापुरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!