Makhannagar : दस दिनों की भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार बीजेपी जनपद सदस्य पति को मनाने में कामयाब हो गई है। अपनो से नाराज चल रहे माखननगर की जनपद सदस्य सरिता के पति राजीव यादव को मनाने के लिए जनपद उपाध्यक्ष लालचंद यादव और नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी गई थी। लंबी बातचीत के बाद 14 अगस्त, सोमवार को बीजेपी का प्रयास कामयाब रहा और अब राजीव यादव ने बीजेपी नहीं छोड़ने का फैसला किया। राजीव यादव ने देनवा पोस्ट से कहा कि उनकी जो शिकायतें थी वह सुनी गई और उसका समाधान भी हो गया है, इसलिए वे अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे। जनपद उपाध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि कुछ गलतफहमियां हो गई थी, जिसे क्लीयर कर लिया गया है। हम सभी परिवार के सदस्य हैं, अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने भी राजीव यादव को आश्वस्त किया कि अब भविष्य में ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे इस तरह की परिस्थिति की पुनर्रावृत्ति हो।
यह भी पढ़े सरपंच संघ अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष से प्रताड़ित जनपद सदस्य ने बीजेपी छोड़ने का किया फैसला
4 अगस्त की रात को एक मैसेज ने मचा दी थी खलबली
मामला 4 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे का है, जब एक मैसेज माखननगर के लोकल व्हॉट्सएप ग्रुप पर तेजी से पोस्ट हुआ, हालांकि मैसेज पोस्ट होने के कुछ समय बाद यह डिलीट भी हो गया था, लेकिन तब तक मैसेज अपना काम कर चुका था। राजीव यादव के बीजेपी छोड़ने के इस मैसेज ने माखननगर की लोकल राजनीति में खलबली मचा दी थी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में बीजेपी तुरंत सक्रीय हुई। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के निर्देशन में राजीव यादव से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और 10 दिन बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। बता दें कि राजीव यादव ने अपनो से नाराज होकर यह फैसला लिया था और इसकी शिकायत विधायक को भी की थी।