
माखननगर: माखन नगर के जावली रेत खदान पर कंपनी की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गांव के लोगों ने रेत से भरे डंपरो को रोक लिया। मौके पर एसपी डॉ गुरु करण सिंह फोर्स लेकर पहुंचे एवं मामले को शांत कराया। एसपी ने बताया रेट खदान पर मजदूरों को रेत भराई की कम मजदूरी मिल रही थी। जिससे मजदूर नाराज थे गांव की कुछ महिलाओं ने रेत से भरे हुए डंपरो को भी रोक लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ रेत माफियाओं ने इसका फायदा उठाकर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।
