नर्मदापुरम / इटारसी-जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान एवं टीआई गौरव बुंदेला के कुशल नेतृव्य में सिटी पुलिस मादक प्रदार्थो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।ऐसे ही एक मामले में सिटी पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक ईरानी महिला को श्री बूढ़ी माता मंदिर के पीछे वाली सड़क स्थित भोले मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।इस सबंध में टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि पत्ती बाजार इटारसी ईरानी डेरा निवासी हसीना बी को आज 2 किलो 130 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी महिला बूढ़ी माता मंदिर के पीछे बोरतलाई पहुँच मार्ग स्थित भोले मंदिर के पास खड़ी थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर महिला के बैग की तलाशी ली।जिसमे अवैध गांजा मिला।कुल गांजे की कीमत 32 हजार रुपये है।महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।महिला को गिरफ्तार करने में एसआई श्रद्धा राजपूत,एएसआई अनिल ठाकुर,आरक्षक हरीश डिगरसे,जय प्रकाश,भिक्कू यादव,के साथ अन्य पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।