Mysterious Redmi Note 13 : रेडमी नोट 13 सीरीज़ में 200MP कैमरा फीचर्स और बहुत कुछ

शाओमी के ‘रेडमी’ (Redmi) ब्रैंड की नंबर सीरीज भारत में काफी पॉपुलर रही है। ‘रेडमी नोट 7′ सीरीज की पॉपुलैरिटी को कौन भूल सकता है। कई साल पहले आए उन स्‍मार्टफोन्‍स ने जबरदस्‍त सेल हासिल की थी। उसके बाद आईं रेडमी नोट सीरीज भी पॉपुलर रहीं। अब बारी है Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन्‍स की। कहा जा रहा है कि कंपनी अक्‍टूबर में इस सीरीज का ऐलान कर सकती है। इसके प्रमुख स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस भी सामने आए हैं।टिपस्टर Kacper Skrzypek ने एक पोस्ट में कथित Redmi Note 13 सीरीज फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। डिवाइस का नाम बताए बिना टिपस्टर ने दावा किया है कि संभावित Redmi Note 13 सीरीज के स्‍मार्टफोन में 200 मेगापिक्‍सल का सैमसंग HP3 प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्‍सल का Sony IMX355 अल्‍ट्रा वाइड लेंस और एक मैक्रो/डेप्‍थ कैमरा भी फोन में दिया जाएगा।

फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है। यह डाइमेंसिटी 9200 प्‍लस हो सकता है। इस प्रोसेसर को स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के बराबर पावरफुल बताया जाता है।

टिप्‍सटर ने कहा कि 200 मेगापिक्‍सल कैमरा होने से अपकमिंग रेडमी नोट डिवाइस एक बेहतरीन सक्‍सेसर बन सकती है। इससे पहले एक लीक में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी 200 मेगापिक्‍सल कैमरा वाले स्‍मार्टफोन के बारे में बताया था। अनुमान लगाया गया था कि यह Redmi Note 13 Pro+ हो सकता है।

लीक के अनुसार, कथित Redmi Note 13 Pro+ का 200 मेगापिक्सल कैमरा 4x इन सेंसर जूम का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। हालिया लीक में यह भी खुलासा हुआ है कि यह रेडमी का पहला कर्व्ड-एज डिस्प्ले वाला फोन हो सकता है।

कथित Redmi Note 13 Pro के डिजाइन की एक फोटो भी नजर आई है। रेडमी नोट 13 लाइनअप के सभी स्मार्टफोन्स में एक जैसा डिजाइन हो सकता है। सीरीज को लेकर अभी तक कोई भी ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!