मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक कई परिवारों को दर्द दे गई। प्रदेश के सिंगरौली जिले में अलग-अलग जगह बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला और चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। बिजली गिरने की ये घटनाएं जिले के जियावन, चितरंगी और बरगवां थाना समेत अन्य क्षेत्रों से हुई हैं।
चौथी मौत चितरंगी थाना क्षेत्र के झरकटिया गांव में हुई। जहां अपने घर से कुछ ही दूरी पर बकरियां चरा रहे 13 साल के श्यामलाल गुर्जर पर आकाशीय बिजली गई। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि, जिले के महुआ गांव के रतीलाल शाह की दो बेटियों की भी आकाशीय बिजली ने जान ले ली। आम तोड़ते समय दोनों पर बिजली गिर गई। सूचना पर परिवार के लौट मौके पर पहुंचे। इस दौरान मां बेटियों के शव से लिपटकर बुरी तरह रो रही थी। संबंधित थाना पुलिस ने अलग-अलग मृग कायम किया है।