Mp Weather: एक सप्ताह बाद मानसून आने की संभावना

मध्यप्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून ने अभी तक दस्तक नहीं दी है। लेकिन प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है, जिससे कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है। वहीं, विंध्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के तापमान में काफी गिरावट आई है। सोमवार को जहां छिंदवाड़ा के उमरेठ में बारिश हुई। वहीं, मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल और रीवा सबसे ज्यादा गर्म रहे। मध्यप्रदेश में मानसून 17 से 18 जून तक पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इससे पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी।

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि एक दिन पहले मानसून मुंबई में ऑनसेट हो गया। दो दिन बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ब्रांच कमजोर हो जाएगी, जो एक सप्ताह तक ऐसी ही बनी रहेगी। 17 और 18 जून को बंगाल की खाड़ी की ब्रांच एक्टिव होगी। इसके बाद मानसून मध्यप्रदेश में पहुंच सकता है। इससे पहले मानसून के प्रदेश में आने की उम्मीद कम  है।

इसलिए प्रदेश अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग मौसम

मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। कुछ क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है। तो वहीं कुछ जिलों में तेज गर्मी का दौर भी चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी ओर, प्रदेश के कुछ शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला।

प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म 10 शहर

    • सीधी- 45.2

    • सिंगरौली- 43.3

    • सतना- 43.1

    • रीवा- 42.2

    • शहडोल- 41.4

    • खजुराहो- 41.0

    • टीकमगढ़- 41.0

    • मंडला- 40.5

    • खरगोन- 40.4

    • नर्मदापुरम- 40.2

प्रदेश के बड़े शहरों का अधिकतम तापमान

आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग भोपाल ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के मौसम का अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दक्षिण बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पंढुर्ना, पेंच और अनूपपुर, अमरकंटक में मध्यम गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि के साथ हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र रायसेन, दक्षिणी भोपाल, मंदसौर, रतलाम, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, पूर्वी बड़वानी और नर्मदापुरम, पचमढ़ी में रात्रि के समय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!