Mp Politics : कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- रविवार को खत्म हो जाएगा मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस

MP Politics: Kailash Vijayvargiya's big statement, said - suspense on the name of Chief Minister will end on S

कैलाश विजयवर्गीय
– फोटो : सोशल मीडिया

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने निजी अस्पताल में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। आरोप है कि देवेंद्र ठाकुर पर कांग्रेस विधायक समर्थिक कुछ बदमाशों ने तलवार से हमला किया था। जिसमें उनको हाथ में गंभीर चोट आई है।

मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने लाडली बहना योजना से जीत मिलने के सवाल पर मीडिया से एक बार फिर कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला है। सभी योजनाओं के प्रभाव से जीत मिली है। लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाओं के गुलदस्ते से विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व सबसे भारी है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थी क्या?

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा जी की पोलिंग बूथ की प्लानिंग से जीत मिली है। कैलाश विजयवर्गीय ने उनका नाम सीएम फेस की रेस में होने को लेकर कहा कि सीएम की रेस में एक दर्जन नाम हैं। जिसमें मेरा नाम चलाने के लिए आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि रविवार तक सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

बता दें प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 163 पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर विजय हुई है। एक सीट अन्य को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!