Mp Politics : कांग्रेस विधायक दल की बैठक 14 को, चुना जायेगा नेताप्रतिपक्ष

Mp Politics: Congress Legislature Party meeting on 14th, Leader of Opposition will be elected

मध्य प्रदेश कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल की बैठक गुरुवार 14 दिसंबर को होगी। बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से शुरु होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रूतनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह भी बैठक में विशेष रूप से मोजूद रहेंगे। इसमें 16वीं विधानसभा के लिए कांग्रेस के विधायक दल के नेता का किया जायेगा। जानकारी के अनुसार पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार और विधायक राव निवास रावत के नाम चर्चाओं में हैं। इनमें से किसी एक को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। बता दें, अजय सिंह पूर्व में दो बार नेताप्रतिपक्ष रह चुके हैं जबकि बाला बच्चन भी उप नेताप्रतिपक्ष का जिम्मा विधानसभा में संभाल चुके हैं। राम निवास रावत ओबीसी वर्ग से आते हैं और संसदीय कार्यवाही के अच्छे जानकर माने जाते हैं। उमंग सिंघार युवा चेहरे आदिवासी वर्ग से आते हैं और राहुल गांधी के करीबी कहलाते हैं।

ओबीसी वर्ग को मोका

मध्य प्रदेश की राजधानी इस वक्त ओबीसी वर्ग के इर्द-गिर्द घूम रही है। भारतीय जनता पार्टी ने भी ओबीसी चेहरे पर ही दांव लगाया है। बीजेपी ने मोहन यादव को अपना विधायक दल का नेता चुना है जो बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में कांग्रेस भी किसी ओबीसी चेहरे को ही नेता प्रतिपक्ष चुन सकती है। ओबीसी चेहरे को प्राथमिकता दी गई तो रामनिवास रावत नेताप्रतिपक्ष की रेस में बाजी मार सकते हैं।

पूर्व नेताप्रतिपक्ष हारे

15वीं विधानसभा में कांग्रेस में डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया था लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में वह चुनाव हार गए हैं। ऐसे में कांग्रेस को इस पद के लिए अब किसी नए चेहरे की तलाश है। 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने पर कांग्रेस सत्ता से सीधे विपक्ष में आ गई थी। ऐसे तब डॉक्टर गोविंद सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!