MP News:विहिप के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी भाजपा में शामिल, सीएम ने दिलाई सदस्यता

MP News: Former VHP Union Joint Minister Rajesh Tiwari joins BJP, CM gives membership

विहिप के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी भाजपा में शामिल

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।  बता दें, भाजपा तिवारी को विदिशा के गंजबासौदा से टिकट दे सकती है। तिवारी का विदिशा जिले में अच्छा प्रभाव है।

तिवारी का लंबा सामाजिक जीवन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है। सावन के पहले सोमवार को पार्टी में राजेश तिवारी के रूप में शुभ प्रवेश हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन रहा है, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दल में काम करने के उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। उनके परिश्रम और प्रभाव का लाभ भाजपा को मिलेगा।

बाल्यकाल से स्वयं सेवक रहा हूं 

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजेश तिवारी ने कहा कि आज मैंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली है। मैं बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहते हुए सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहा हूं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, उस आंदोलन से मैं बचपन से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान मैंने देखा कि भाजपा सरकार ने इस काम को आगे बढ़ाते हुए भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण का सपना पूरा किया है। इससे प्रभावित होकर मैं भाजपा में आया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!