Mp News:पूर्व पीएम के बेटे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

MP News: Former PM's son accused BJP, said - misuse of government agencies started as soon as elections came

भोपाल में लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर देती है।

अनिल शास्त्री ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करवाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ ऐसा लगने लगा है कि जो भाजपा के साथ हैं वह स्वच्छ है। जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रत्याशी के खिलाफ नहीं चार-चार कैंडिडेट से लड़ना पड़ता है। एक भाजपा का कैंडिडेट, दूसरा ईडी, तीसरा सीबीआई और चौथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट। इस तरह की लड़ाई बराबर की लड़ाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि जब चुनाव होता है तो बिल्कुल फ्री और फेयर होना चाहिए। चुनाव आयोग को हमने देखा किस तरह से कमिश्नर्स का अपॉइंटमेंट हुआ। एक इलेक्शन कमिश्नर जिनको इस्तीफा देने को कहा गया। उसके बाद उनके चहेते को कमिश्नर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कैंडिडेट को हराया गया। महाराष्ट्र में सरकार गिराकर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई। अजीत पवार, छगन भुजबल, जिनके खिलाफ केसेस चल रहे थे। भाजपा में शामिल होते ही सारे मामले वापस ले लिए गए।

भतीजे पर नहीं था एजेंसियों का प्रेशर

शास्त्री ने भतीजे के भाजपा में शामिल होने पर कहा- उन पर एजेंसियों का प्रेशर नहीं था। विभाकर को ईडी का कोई फोन नहीं आया, न ही सीबीआई और इनकम टैक्स का फोन आया। शायद उनको ऐसा लगा कि कांग्रेस में उनका भविष्य नहीं है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लगे हुए हैं। जो उन्होंने किया वह गलत किया मैं उनका समर्थन नहीं करता।

पीएम मोदी पर जमकर बरसे शास्त्री

अनिल शास्त्री ने इस बीच पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो वे चीन पर वार करें। अनिल शास्त्री ने कहा कि भाजपा ने बहुत खतरनाक परिपाटी शुरू कर दी है। देश के लोकतंत्र को इससे खतरा है।

राहुल गांधी के वादे चुनावी जुमले नहीं

शास्त्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की गारंटी आपके सामने है। राहुल गांधी की गारंटी चुनावी जुमले नहीं है। मोदी की गारंटी चुनावी जुमले हैं। अनिल ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड की चर्चा किसी ने नहीं की, सब इस पर शांत है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भाजपा को वोट देने का मतलब दिक्कतों का सामना करना है। देश में आज महंगाई-बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं, लेकिन इन पर कोई बात नहीं करना चाहता। अनिल शास्त्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार आने के बाद भारत के नेपाल, श्रीलंका सहित पड़ोसी मुल्क से रिश्ते खराब हुए हैं। भाजपा को इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से विदेश नीति सीखना चाहिए। चीन हमारी धरती पर कब्जा कर रहा है। पीएम मोदी 56 इंच सीने की बात करते है उन्हें चीन पर प्रहार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!