टाइगर की सिर कट शव मिला
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया चूरना रेंज में बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। शिकारी बाघ का सिर और प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से यह गंभीर घटना है। बाघों के लगातार शिकार के मामले सामने आ रहे हैं। 26 जून को बाघ का क्षत विक्षप्त शव मिला था। बाघ की गर्दन नहीं मिली थी। इस घटना को अधिकारी दबाने में लगे रहे। अब इस मामले के सामने आने के बाद वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने वन विभाग के अधिकारियों को हटा कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
अजय दुबे ने कहा कि मप्र सरकार तत्काल पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ चौहान और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति को हटाकर सीबीआई जांच कराए, क्योंकि पूर्व में 2015 में इसी चूरना रेंज में अंतराष्ट्रीय तस्कर जे तमांग बाघ व पैंगोलिन के शिकार में पकड़ा गया और वन विभाग की लापरवाही से वर्तमान में फरार है। दुबे ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
साल 2022 में एमपी में 34 टाइगरों की मौत…
देश में बाघों के संरक्षण के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में ही बाघों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में साल 2022 में कुल 34 बाघों की मौत हुई थी। वहीं, देश में बाघों की आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद कर्नाटक में 15 बाघों की जान गई थी।