Mp News : सड़क के बीचों-बीच गार्डन देख यात्रियों के पैरों तले जमीन खिसक गई

MP News: The ground slipped under the feet of passengers seeing the garden in the middle of the road

बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक बाघ आराम करता रहा।
– फोटो : सोशल मीडिया

उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघ और जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बीच सड़क पर नाइट वॉक करते हुए एक बाघ अचानक आ गया। इसकी वजह से गुजरने वाले यात्रियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। देखते ही देखते सभी यात्री अपनी जगह पर खड़े हो गए। गाड़ियों की लाइट की वजह से बाघ ने बीच सड़क पर ही आराम करने का सोचा।

बीच सड़क पर बाघ बैठ गया, जो करीब आधे घंटे तक बैठा रहा। वहीं कुछ यात्रियों को तो ये रोमांच था कि बाघ देख रहे हैं तो कुछ लोगों को डर सता रहा था कि कहीं यह बाघ उन पर हमला न कर दे। आधे घंटे के विश्राम के बाद बाघ जंगल की तरफ गया, तब लोग निकल सके। कुछ लोगों ने उसका फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!