MP NEWS – आरडी वर्मा की जिला शिक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति, हाई कोर्ट द्वारा स्थगित

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा निवाड़ी जिले में एक दागी अधिकारी आरडी वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी पद का प्रभार दे दिया गया था। जब यह मामला हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश के संज्ञान में आया तो उच्च न्यायालय द्वारा इस प्रकार की अनीतिगत नियुक्ति को स्थगित कर दिया गया है।

आरडी वर्मा, निवाड़ी के खिलाफ लोकायुक्त की जांच चल रही है

दिनांक 24 दिसंबर 2024 को उन्मेश श्रीवास्तव को, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी से हटकर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 निवाड़ी का प्रभार सौंपा दिया गया था। उनकी जगह पर आरडी वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी पद का प्रभार दिया गया था। इसके बाद उन्मेश श्रीवास्तव ने आरडी वर्मा की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चैलेंज किया था। याचिकाकर्ता के वकील मनोज कुमार शर्मा और दीपक साहू ने कोर्ट के सामने तर्क दिया कि लोकायुक्त जांच लंबित रहते जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति अथवा प्रभार अनुचित है। हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया इन तर्कों को स्वीकार करते हुए नियुक्ति आदेश को अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया है। अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।

DPI ने निवाड़ी में 2 साल में आठ जिला शिक्षा अधिकारी बदल दिए


दो वर्षों में लगभग 8 बार जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं। जो शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है। गौतलब है कि 31 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश शासन और लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने अलग-अलग दो आदेश जारी किए थे। जिसमें निवाड़ी जिले के लिए दो-दो जिला शिक्षा अधिकारी बना दिए थे। जिसमें मध्य प्रदेश शासन ने राजेंद्र पाठक प्राचार्य शास्त्रीय स्कूल नैगुवां को जिला शिक्षा अधिकारी का बनाया था, तो वही लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार, आरपी भारती प्राचार्य सीएम राइस स्कूल पृथ्वीपुर को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया था। जिसमें 1 अप्रैल को आरपी भारती का आदेश निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद 3 अप्रैल को राजेंद्र पाठक का आदेश निरस्त कर दोबारा आरपी भारती को जिला शिक्षा अधिकारी बनने का आदेश किया गया था।

दो माह बाद 2 जून 2023 को मप्र शासन के आदेश अनुसार, आरपी भारती को हटाकर छतरपुर के सुनील कुमार हिंगवाशिया को जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी का बनाया गया था। चार माह बाद दोबारा मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार, 4 अक्टूबर 2023 को दतिया के उन्मेंश श्रीवास्तव को जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी बनाया गया। लेकिन, 24 दिसंबर 2024 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 निवाड़ी के प्राचार्य आरडी वर्मा को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निवाड़ी का जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!