डॉ. विक्रांत भूरिया
दिग्गी बोले- यह भेदभाव उचित नहीं है
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भड़के और कहा की केवल भाजपा के विधायकों को 15-15 करोड़ और सांसदों को 50 -50 करोड़ विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री क्या ये सही है? यह भेदभाव तो उचित नहीं है। प्रदेश में कर दाताओं का पैसा है केवल भाजपा का नहीं है।
विधायकों से मांगे 15 करोड़ रुपए के प्रस्ताव
अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने है। चुनाव की घोषणा से पहले सांसद और विधायकों अपने निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ो रुपए के विकास कार्य का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए सरकार ने विधायकों से 15-15 करोड़ और सांसदों से 50 करोड़ रुपए के प्रस्ताव देने को कहा है। इसका फरवरी माह में विधानसभा सत्र में लेखानुदान में प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को प्रस्तावों को आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना शामिल करने के निर्देश दिए है।