
विवेक सागर
ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का मध्यप्रदेश में भव्य स्वागत किया गया है। भोपाल एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश पुलिस और खेल विभाग ने उनका जोशीला स्वागत किया। खेल मंत्री विश्वास सारंग खुद सागर का वेलकम करने एयरपोर्ट पहुंचे। इस अवसर पर विवेक सागर ने कहा कि देश और प्रदेश का जो प्यार मिला उससे बेहद खुश हूं। मंत्री विश्वास सारंग मेरा वेलकम करने आए। मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। आने वाले समय में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Indian Men’s Hockey Team player Vivek Prasad receives a grand welcome as he arrives at Raja Bhoj International Airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024
State Minister of Sports and Youth Affairs Vishwas Sarang welcomed him… pic.twitter.com/zD4UmwhmgT
— ANI (@ANI) August 11, 2024
सागर ने मुख्यमंत्री के कास्य पदक जितने पर एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा करने पर कहा कि यह एक स्पोटर्स खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात है। जब आप अच्छा करते है और आपकी सरकार प्रोत्साहन के रूप में बढ़ावा देती है और मोटिवेशन देती है। सागर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विवेक और पूरी टीम ने हमारा गौरव बढ़ाया। मध्यप्रदेश पुलिस के डीआईजी एसएएफ मुख्यालय, डॉ. कल्याण चक्रवर्ती, 7वीं वाहिनी के कमांडेंट ने उनका स्वागत किया। मध्यप्रदेश पुलिस खेल विभाग के 50 खिलाड़ी डीएसपी विवेक सागर की अगवानी की।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: State Minister of Sports and Youth Affairs Vishwas Sarang says, “Vivek has made the state and entire nation proud. We are working hard to fulfil PM Modi and Madhya Pradesh CM Mohan Yadav’s resolve that the state goes ahead in the field of… pic.twitter.com/Gc5scrnXrw
— ANI (@ANI) August 11, 2024