
भोपाल में 6 कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट सील
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। यहां पर क्लास भी लगाई जा रही थी। इसके बाद हमने किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए औरस एकेडमी, कौटिल्य अकादमी, स्टेप अप एकेडमी, अनएकेडमी, नीट मेंटर एकेडमी, और दुर्रानी क्लासेस के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। इनके रास्ते को भी बंद कर दिया गया। भविष्य में कोई भी दुर्घटना से बचने के लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि इसका उपयोग ना हो। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों को भविष्य में बेसमेंट एरिया में क्लास संचालित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं और वैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ के नेतृत्व में राजस्व दल, पुलिस विभाग, नगर निगम के जोनल अधिकारी, नगर निगम का फायर अमला, वार्ड प्रभारी और बीडीए के इंजीनियरों का संयुक्त दल उपस्थित था।
अग्निशमन और लिफ्ट की भी होगी जांच
कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच टीम अब कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी करेगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान टीम अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट के ऑडिट समेत आग लगने पर निकासी को लेकर प्रवेश द्वार के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच करेंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को आपातकालीन स्थितियों के बारे में बताया गया है या नहीं इसकी भी जानकारी लेंगे।
इदिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भराने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में मंत्रालय में एक बैठक में कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश के सभी छोटे बड़े शहर में कोचिंग संस्थानों का सर्वे किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी।