
पीसीसी में कांग्रेस के दो नेता भिड़े
दिग्विजय के खिलाफ अपशब्द कह रहे थे : खान
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि प्रदीप अहिरवार पीसीसी में ईवीएम को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपशब्द कह रहे थे। वे विधानसभा चुनाव में कुरवई से टिकट मांग रहे थे। उनको टिकट नहीं मिला। इसको लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बोल रहे थे। इसको लेकर बहस हुई। हमने मामले की शिकायत पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को कर दी है।
खान दलित विरोधी : अहिरवार
वहीं, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का कहना है कि मैंने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोई बात नहीं की। शहरयार खान दलित विरोधी है। मेरे कार्यक्रमों को देखकर मुझसे ईर्ष्या रखते हैं। वह मुझे अपशब्द कहते हुए कहने लगे कि औकात से ज्यादा बोलते हो। मैं उनके खिलाफ एफआईआर ना करा दूं इसलिए अब दिग्विजय सिंह का नाम ला रहे हैं।
भाजपा ने ली चुटकी
वहीं, इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर वीडिया शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गाली-गलौज वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर हुई। पीसीसी में जमकर गाली गलौज और अंदर कुर्सियां तक चली।
अहिरवार और खान को कारण बताओ नोटिस
उधर, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासनहीनता की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान को इस घटना को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही दोनों नेताओं से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। यदि स्पष्टीकरण संतुष्टि पूर्ण नहीं पाया गया तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।