Mp News : सीएम डॉ. यादव ने पूर्व सीएम से की मुलाकात

MP News: CM Dr. Yadav met former CM, said – Shivraj Singh Chauhan is the mascot of BJP.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज से की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर उत्साह की लहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के शुभंकर हैं। भगवान की कृपा से उन्हें जब भी मौका मिलता है वह और ज्यादा वोटों से चुनाव जीतते है। न सिर्फ विदिशा बल्कि प्रदेश और पूरे देश में उनकी भ्रमण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कई मामलों पर चर्चा हुई है कि बहुत दमदारी से काम करेंगे। प्रदेश को मामा के अनुभवों को लाभ मिलना ही है। उन्होंने कहा कि एक-एक सीट मध्य प्रदेश में भाजपा जीतने वाली है। बाकी सीटों पर भी जल्द निर्णय होगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब पूरी ताकत से जुट जाए।

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार। इसके लिए 29 की 29 सीट मध्य प्रदेश की जीतना हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रचार के काम में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव के साथ विचार विमर्श भी किया है। कैसे आखिर प्रभावित ढंग से चुनाव लड़ना है। कैसे तेजी से बढ़ेंगे। मध्य प्रदेश में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। इसका लाभ भाजपा को मिलना है। वीडी शर्मा के नेतृत्व में संगठन बहुत प्रभावी ढंग से काम कर रहा है। पूरी ताकत से पूरी टीम के साथ जी जान लगाएंगे।

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

लोकसभा चुनाव के 195 सीटों का माननीय सांसदों की सीट की घोषणा की गई है, सीट के माध्यम से, ये संकेत हो गया है कि हम अपने सशक्त जनता के बीच लोकप्रिय उम्मीदवारों को लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का सन्तोष है कि मध्यप्रदेश में 24 सीटों की घोषणा हो गई। उनमें सभी परिस्थितियों को देखते हुए, यथायोग्य पार्टी ने जितना बेहतर कर सकती थी उतना अच्छा निर्णय किया है।

सीएम ने कहा कि मैं अपनी ओर से सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की सभी सीटें जीतकर और देश की भी सभी सीटें जीतकर फिर एक बार 400 के पार आगे बढ़ेंगे। मेरी अपनी ओर से सभी को बधाई। वहीं, गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा वो हमारे लिए बड़े नेता है, इस कारण से उनको टिकट दिया है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि न केवल सिंधिया जी को दिया है बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को भी दिया है।

वो अपने प्रचंड बहुमत से पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, इसी प्रकार से वीडी शर्मा जी खजुराहो से टिकट दिया है। उम्मीदवार की दृष्टि से अच्छा निर्णय हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!