दो समुदायों के विवाद के बाद थाने पर जमा भीड़
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल पूरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर में ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काजी वाले बाग का है। यहां रहने वाले दो समुदाय नाली के पानी की निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट भी हुई और मामला थाने तक जा पहुंचा। मौजूद थाना प्रभारी ने एक पक्ष की सुनवाई करने को लेकर आनाकानी की और उसे वहां से चलता कर दिया। पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी और कुछ ही देर में ब्यावरा शहरी थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर लगभग 3 से 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।