Mp News : सोमवारा में बांटे जाएंगे 1100 क्विंटल लड्डू, राम नाम लिखकर तालाब में छोड़ें पत्थर

MP News: 1100 quintal laddus will be distributed in Somwara, leave stones in the pond with Ram's name written

बांटने के लिए तैयार हो रहे लड्डू

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाने भोपाल में पूरी तैयारी है। अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि प्रभुराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 क्विंटल राम लड्डू बनना शुरू हो गए हैं। इसे कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर सोमवारा में बांटा जाएगा। इससे पूरे भोपाल का मुंह मीठा कराएंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और भजन की प्रस्तुति होगी। इसके बाद दो घंटे आतिशबाजी होगी।

भोपाल का बड़ा तालाब हुआ राममय

शनिवार शाम को बड़ा तालाब शीतलदास की बगिया में राम नाम के पत्थरों को प्रवाहित किया गया। यहां पर राम लिखे पत्थर पानी पर तैरने लगे। इस पर मौजूद बच्चों ने जय श्रीराम का जय घोष किया। आलोक शर्मा ने बताया कि भगवान राम के नाम की शक्ति को नई पीढ़ी को बताने की जिम्मेदारी हमारी है। इसको लेकर बड़े तालाब में राम नाम के पत्थरों को छोड़कर रामसेतू बनाया गया। इसके माध्यम से बच्चों को बताया गया कि भगवान राम कण कण में बसे हैं।

स्कूल, कॉलेज और समाज ने निकाली रैली

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य मनाने के लिए शनिवार को अलग-अलग स्कूल, कॉलेज और समाज की तरफ से भगवा झंडा फहराते हुए रैली निकाली गई। इसमें भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की झांकी भी निकाली गई। ढोल नगाड़ों पर युवा झूमते देखे गए।

द्दष्टि बाधित बच्चों ने दी राम भजनों की प्रस्तुति

इंटरनेशनल एसोसिएट फॉर द ब्लाइंड भोपाल संस्था के दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा अयोध्या में होने जा रहे रामलाल के महापर्व के उपलक्ष में राम भजनों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया और अपनी अंतर्मन की आंखों के माध्यम से राम का सान्निध्य व स्वरूप के दर्शन करवाए।

5100 दीपकों से महाआरती

विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर जन जागृति समिति द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य मनाने के लिए रविवार को सवा लाख सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ 5100 दीपकों से महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोपहर दो बजे अयोध्या बायपास पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!