Mp Loksabha Election 2024 :दमोह के तेंदूखेड़ा में जीतू पटवारी बोले

MP LS Election: Jitu Patwari reached Tendukheda, Damoh, said- BJP MP for 35 years still not getting employment

दमोह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया
– फोटो : सोशल मीडिया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को दमोह लोकसभा के प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के पक्ष में तेंदूखेड़ा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। आम सभा के  पहले उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किए उसके बाद तेंदूखेड़ा में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी टिकाऊ है जबकि दूसरा बिकाऊ है। अब फैसला आपको करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल से दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद जीत दर्ज कराते आ रहे, लेकिन रोजगार के लिए क्या किया आज भी पलायन हो रहा है।

35 साल में क्या किया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, पर मै कहता हूं कि इंजन ने रेल छोड़ दी है। पिछले 35 वर्षों से भाजपा सांसद की जीत होती आ रही है, पर आज तक ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जिससे बुंदेलखंड के लोगों का पलायन रुक सके। कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह ने कहा कि मैं गरीब किसान का बेटा हूं मुझे एक बार अवसर दें मैं बताऊंगा सांसद क्या कर सकता है और कभी धोखा भी नहीं करूंगा। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, पर मंहगाई दोगुनी हो गई। कांग्रेस ने कर्ज माफ किया, पर भाजपा ने गेहूं खरीदी समर्थन मूल्य का वादा पूरा नहीं किया।

पटवारी ने कहा कि यदि गांव में छोटा भी चुनाव होता है और प्रत्याशी जब वोट मांगने आता है तो हम उसको समस्याएं बताते हैं और यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का है। एक तरफ ईमानदार और टिकाऊ लोकसभा का प्रत्याशी है और दूसरी तरफ बिकाऊ प्रत्याशी है। एक तरफ लोभी है और दूसरी तरफ लोधी। अब आपको फैसला करना है कि किसको चुनना है। 2014 के लोकसभा के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी अच्छे दिनों की बात करते थे। अच्छे दिन किसके आए, काला धन वापस क्यों नहीं आया। जिन कंपनियों को ठेका चाहिए है  भाजपा के खाते मे पैसा डाल देता है उसको ठेका मिल जाता है। नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं उनकी किसी बात में सच्चाई नहीं है। दमोह के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को विधानसभा का चुनाव लड़वाया वे जीतने के बाद सैकड़ों गाड़ियों से भोपाल पहुंचे कि पर्ची मेरी निकलने वाली है मैं मुख्यमंत्री बनूंगा पर पर्ची दूसरे की निकाल दी और प्रहलाद पटेल चुपचाप बैठे रहे।

अरुण यादव बोले पिछले सांसदों ने अपना विकास किया

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि एक कांग्रेस का प्रत्याशी है जो ईमानदार है। दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार हैं उनके बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोग सब जानते हैं। दमोह से अभी तक जो लोग सांसद रहे उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं खुद का विकास किया है। उन्होंने कहा एक तरफ ईमानदार प्रत्याशी है और दूसरी तरफ बिकाऊ प्रत्याशी है। अब फैसला आप लोगों को करना है।

ईमानदार का साथ दोगे तो लाभ होगा

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि ईमानदार व्यक्ति का साथ दोगे तो लाभ होगा। यदि संविधान को बचाना है तो कांग्रेस को वोट दो, क्योंकि भाजपा सरकार केंद्र में बनते ही संविधान बदलने की बात कह रही है। इसलिए यदि संविधान बचाना है तो कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट करें।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!