Mp Lok Sabha Election: कांग्रेस की युवा टीम भी चुनावी मैदान में उतरी

MP LS Election: Youth team of Congress also entered the electoral fray

भोपाल में युवाओं की टीम भी सक्रिय हुई है।
– फोटो : सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 के कांग्रेस पार्टी के भोपाल से प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। जहां एक दिन पहले महिला कांग्रेस उनके प्रचार में जुट गई है। वहीं अब युवा भी तेजी के सक्रिय हो रहे हैं। युवाओं की टीम भोपाल संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा चुनाव में पहुंचकर जनता के हित से जुड़ी कांग्रेस की नीतियों को आम मतदाताओं के बीच पहुंचा रही है। इस टीम को मतदाताओं का भी भरपूर जन समर्थन मिल रहा है।

सीहोर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव

इधर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव शुक्रवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले में अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज किया। सीहोर पहुंचे श्रीवास्तव का आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर अपना  समर्थन दिया। श्रीवास्तव ने इस इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में मौजूद मतदाताओं से कहा कि भाजपा की प्रदेश में 20 वर्षों से सरकार है। राजधानी से सटे सीहोर क्षेत्र को बड़ा विकास करना था, परंतु भाजपा नेताओं मंत्रियों का ध्यान सिर्फ धन बटोरने में लग रहा और 20 वर्षों बाद भी सीहोर की जनता मूलभूत सुविधाओं और विकास के लिए तरसती रही।

जीत हो या हर अब जनता की सेवा ही लक्ष्य

अरुण श्रीवास्तव ने लोगों को आश्वस्त कराया कि जीत हो या हार अब मैं भोपाल संसदीय क्षेत्र के दो पिछड़े इलाके सीहोर और बैरसिया के विकास के लिए सतत संघर्ष करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गरीब महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की मदद से उनका जीवन स्तर सुधरेगा, वहीं  नौजवान किसान और मजदूर भाइयों के लिए भी कांग्रेस की उत्कृष्ट योजनाओं से उनका जीवन उज्जवल बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गारंटियां ही ला रही है परंतु आम जनता के बीच इन गारंटियों का पता ही नहीं चल रहा है। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान पर सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती बलबीर तोमर और भारती जी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस और छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी साथ चल रहे थे। श्रीवास्तव ने आज मंडी क्षेत्र, ग्राम सेमलू राजूखेड़ी ग्राम निपानिया ग्राम सरखेड़ी में दोपहर तक जनसंपर्क किया।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!