
भोपाल : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने मजदूरों के बढ़े हुए वेतन के मामले में स्टे दे दिया है। इससे दैनिक वेतनभोगी मजदूरों में मायूसी छा गई है. इससे दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को हर माह 1600 से 2400 रुपये का नुकसान होगा।मामले में अगली सुनवाई अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में होना है। दरअसल मध्य प्रदेश में आखिरी बार 2014 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मजदूरी रिवाइज की गई थी, जिसे 10 जून 2016 से लागू किया गया था। नियमानुसार हर पांच साल में मजदूरी की दर पुनरीक्षित की जाना चाहिए। 2016 के बाद मार्च 2024 में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में पुनरीक्षित कर दर वृद्धि की स्वीकृति दी गई थी।
मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2014 के बाद पहली बार औद्योगिक और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में वेतन वृद्धि का निर्णय लिया था। इसके तहत श्रमिकों के वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। 1 अप्रैल 2024 से उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिल रहा था। लेकिन एक माह बाद ही हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सरकार के इस फैसले पर स्टे दे दिया। जिससे अब मजदूरों को बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं मिलेगा।

इसलिए बढ़े हुए वेज रिवीजन पर लगाई रोक
पीथमपुर की एक निजी संस्था ने सरकार द्वारा बढ़ाई गई न्यूनतम वेतन की दरों को मानने से इंकार कर दिया था। साथ ही इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में कंपनी को राहत देते हुए बढ़े हुए वेज रिवीजन में रोक लगाते हुए। न्यूनतम वेतन देने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी।
सरकारी निकायों के श्रमिकों को आदेश से मुक्त रखने की मांग
इस मामले को लेकर कर्मचारी संगठन व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि निजी कंपनी ने जो याचिका लगाई है, उसका उद्देश्य उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर है। ऐसे में सरकारी विभागों जैसे नगर पालिका, नगर निगम व आदि संस्थानों में पदस्थ श्रमिकों को इस आदेश से मुक्त रखा जाए और उन्हें पूर्व की भांति ही, वेतन भुगतान किया जाये।
श्रमिकों के वेतन में इतना आएगा अंतर
सरकार ने मंहगाई को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल 2024 से अकुशल श्रमिकों को 11,800 रुपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 12,796, कुशल श्रमिकों को 14,519 और उच्च कुशल श्रमिक को 16,144 रुपये के न्यूनतम वेतन भुगतान करने के लिए निर्देशित किया था। जबकि इ्रदौर हाईकोर्ट ने इसमें स्टे लगाते हुए अकुशल श्रमिकों को 10,175, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 11,032, कुशल श्रमिकों को 12,410, अर्ध कुशल श्रमिकों को 13,710 रुपये प्रतिमाह भुगतान करने के लिए निर्देशित किया है। ऐसे में जहां श्रमिकों को 1600 रुपये से लेकर 2400 रुपये का नुकसान हो रहा है।

श्रमिकों में निराशा, सीएम को सौपेंगे ज्ञापन
मध्यप्रदेश निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर एस प्रजापति ने देनवापोस्ट को बताया “बढ़ती मंहगाई के अनुसार कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ना चाहिए। लेकिन किसी निजी कंपनी के स्वार्थ के कारण प्रदेश के लाखों कर्मचरियों का नुकसान करना गलत है। इस मामले में हम सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. जरूरत पड़ी तो कोर्ट का रास्ता भी अपनाएंगे.”