Mp Election Result : चुनाव हारने के बाद आभार सभा कार्यक्रम में भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी, वीडियो हुआ वायरल

MP Election Result: Congress candidates became emotional in the gratitude meeting program after losing the ele

चुनाव हारने के बाद आभार सभा कार्यक्रम में भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी

3 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में कांग्रेस बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर विधानसभा और नेपानगर विधानसभा की दोनों ही सीट हार गई। अब इस पर भाजपा का कब्ज़ा हो गया है। भाजपा की पूर्व मंत्री प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस लगभग 31081 मतों से चुनाव जीत गई।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेर भैया चुनाव हार गए। यही हाल नेपानगर विधानसभा का भी रहा, नेपानगर विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू 44805 मतों से विजई हुई। उन्होंने कांग्रेस की गेंदु बाई को हराया। इसके बाद कांग्रेस ने बुरहानपुर के इकबाल चौक में आभार सभा का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया का पूरा परिवार मौजूद रहा।

बुरहानपुर विधानसभा मेरा परिवार

पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया ने अपने आभार भाषण में कहा कि बुरहानपुर विधानसभा मेरा परिवार है और मैं विधायक नहीं भी रहा तो भी परिवार के लिए काम करता रहूंगा। आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस के साथ है वह मेरे हाथ से हाथ मिलाकर मेरे साथ चले। अंतिम सांस तक कांग्रेस के लिए लडूंगा। कांग्रेस मेरे अंदर बस्ती है, मुझे युवाओं को रोजगार देना है, मेरे क्षेत्र का विकास भी करना है, इसलिए मैं आपके दर पर बार-बार आऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं बुजुर्गों के पैर छू लूंगा, माता बहनों का आशीर्वाद लूंगा और युवाओं को गले लगाऊंगा।

आंख में आए आंसू

लेकिन जैसे ही उनकी पुत्री लयश्री ठाकुर ने अपना उद्बोधन शुरू किया तब पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया अपने आप को नहीं रोक पाए और उनके आंखों से आंसू झलक पड़े। यह देख सभी कुछ पल के लिए भावुक भी हुए, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और पानी पिलाया, जिसके बाद ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया शांत हुए। जिनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि कांग्रेस एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताया तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर नाम न लेते हुए भाजपा के लिए काम कर सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई। फिलहाल जिन्होंने कांग्रेस से बगावत की उन्हें कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!