Mp Election 2023 : विजय पाल के लिए यादवों ने दिखाई ताकत

दीपकशर्मा : MP Assembly Election 2023 के मद्देनजर सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क जारी हैं। इस दौरान उन्हें मतदाताओं का व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे चुनावी सर गर्मियां तेज होती जा रही है।

दोनों ही दलों के प्रत्याशीयों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के बाद अब क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओ से संपर्क किया जा रहा है। सोहागपुर के प्रत्याशियों द्वारा सैकड़ो समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत और आरती उतार कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया गया।

सबसे अहम हैं यादव वोटर

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे आए हैं। इसमें जातियों पर पोल किया गया है। पोल में अलग-अलग जाति के लोगों ने बताया है कि उनका वोट किसे जाएगा।सीएनएक्स के पोल में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के 47 फीसदी यादव मतदाता बीजेपी को वोट दे सकते हैं। 35 फीसदी वोटर कांग्रेस के साथ जाएंगे। वहीं, 18 फीसदी लोग अन्य पार्टियों के साथ जाएंगे। ये सब कुछ स्थानीय समीकरण पर निर्भर करेगा।

यादवों ने दिखाई ताकत

सोहागपुर विधानसभा में करीब 35 गांव यादव बहुल है जिनमें करीब 36 हजार यादव वोटर हैं। शुरूआत में यह माना जा रहा था कि यादव वोटर बीजेपी से नाराज चल रहे थे। जिसका नुकसान बीजेपी को होता दिख रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है वह यादवों को मानने में कामयाब होती दिख रही हैं। यही कारण है कि क्षैत्र में यादव समाज लामबंद होकर विजय की विजयश्री को लेकर गांवों सघन जनसंपर्क अभियान चला रही है। मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया बीजेपी पार्टी ही लोगों के सुख-दुख की साथी हैं जो भी बदलाव हुआ वह जनता के विश्वास का प्रतिफल है।

फिलहाल लोगों के बीच प्रत्याशियों का जनसंपर्क बड़े जोर शोर से जारी है। देखने वाली बात है की मतदाता किसे विजय श्री दिलाते हैं और अपने नेता का चुनाव करते हैं। बता दें कि, भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज माखन नगर में जनसभा कर रही हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई बड़े नेता का सोहागपुर विधानसभा में आगमन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!