माखन नगर / दीपक शर्मा : नर्मदापुरम जिले में भाजपा की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोहगपुर विधानसभा में माखन नगर पहुंची।
जिले की सबसे चर्चित कही जाने वाली सोहागपुर विधानसभा में गुरुवार को भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा प्रत्याशी विजय पाल के लिए वोट मांगने नहीं, जिनके नाम में ही विजय हैं जीत की बधाई देने आई हूं और यहां की जनता से अपील है वो कांग्रेस के झांसे में बिल्कुल न आए।
सविता को बताया सौम्य
कांग्रेस कभी बिजली नहीं दे पाई
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली विजय जी आपने कहा कि कैसे इस क्षेत्र में ट्रांसफर बदला, कैसे बिजली के हालात बदले। जो कांग्रेस कभी प्रदेश को बिजली नहीं दे पाई आज वह मुफ्त में बिजली का बंदरवाट करने की बात कर रही है।
राम मंदिर पर कांग्रेस को नही छोड़ा
भाजपा की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोहागपुर विधानसभा में पहुंचीं, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो गांधी परिवार भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारता था, आज उनके बच्चे मंदिर मंदिर मत्था टेककर भक्तों से वोट मांग रहे हैं। अब मीडिया के माध्यम से कहते हैं राम मंदिर में क्या हमको नहीं बुलाएंगे, लेकिन हमारा दिल गांधी परिवार जैसा छोटा नहीं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ जाति धर्म के नाम छिन्नभिन्न करने का काम किया है । कमलनाथ,दिग्विजय पर ताना मारते हुए कहा कि यह कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन हम बोलते हैं मंदिर वही बनाएंगे तारीख भी बताएंगे 22 तारीख अयोध्या में राम लला आएंगे।