Mp Election 2023 Result : मालवा निमाड़ की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त,11 सीटों पर जीत दर्ज कराई

Madhya Pradesh Election Results 2023: Equal contest on 22 tribal seats of Malwa Nimar

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

मालवा निमाड़ की 22 आदिवासी सीटों पर दोनों ही दलों की नजर थी। पिछले विधानासभा चुनाव में इन आदिवासी सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त ली थी, इस बार टक्कर बराबरी की रही, 22 में 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीते जबकि दस सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने जीत दर्ज कराई है।

खरगोन जिले में पिछले चुनाव में भाजपा खाता नहीं खोल पाई थी। इस बार भी इस जिले की आदिवासी सीट भीकनगांव पर कांग्रेस की झूमा सोलंकी, भगवानपुरा सीट से केदार डावर चुनाव जीत गए । धार जिले की गंधवानी, कुक्षी सीट पर कांग्रेस आगे रही, जबकि मनावर, धरमपुरी में भाजपा उम्मीदवार ने पहले बढ़त बनाई,लेकिन बाद में मनावर सीट से हीराअलावा चुनाव जीत गए। खंडवा जिले की हरसूद, पंधाना सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई, जबकि नेपानगर में भी भाजपा की मंजू दादू ने जीत दर्ज कराई है। सेंधवा सीट पर जयस के मोंटू सोलंकी चुनाव जीत गए। जयस प्रमुख हीरा अलावा 708 वोटों से चुनाव जीत गए। राजपुर की सीट से भी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन कम अंतर से चुनाव जीते।

कांग्रेस बचाने में कामयाब रही गढ़

कांग्रेस के उमंग सिंघार, हनी बघेल और प्रताप ग्रेवाल फिर चुनाव जीत गए हैं। तीनों कांग्रेस के स्थापित आदिवासी नेता हैं। भाजपा के विजय शाह ने हरसूद सीट से फिर जीत दर्ज कराई। धरमपुरी से कांग्रेस के पांचीलाल मेढ़ा चुनाव हार गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!