Mp Election 2023 : प्रदेश में राम मंदिर पर गरमाई सियासत, रामेश्वर बोले-जब कारसेवकों पर गोलियां चली, तब कहां थे

MP Election 2023: Politics heated on Ram temple in the state, Rameshwar said - when the Karsevaks were shot, w

रामेश्वर शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर साधा निशाना

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर हुजूर विधानसभा से विधायक और भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। शुक्रवार को भाजपा मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आजकल हिंदू हो गए हैं। कह रहे हैं कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भाजपा का नहीं, राष्ट्र और सनातन का है। हैरत की बात है कि न तो राम मंदिर के लिए कारसेवकों के बलिदान को देखा जा रहा है, न साधु-संतों की कुर्बानी देखी जा रही है। जब मंदिर का निर्माण पूरा होने को है, तो कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश में जुट गई है और चुनाव नजदीक देखकर सोनिया के यह भक्त, राम भक्त होने का ढोंग रच रहे हैं। लेकिन देश का हिंदू, सनातनी यह बात अच्छे से जानता है कि कांग्रेस की नस-नस में बेईमानी है। उसकी नसों में बेईमानी का खून दौड़ रहा है। कांग्रेस न राम की हो सकती है और न हिंदुस्तान की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इतनी ही सच्ची हिंदू है, तो ज्ञानवापी के सामने खड़े होकर यह घोषणा करे कि यहां भी शिवालय है और यहां शिव शंकर का भव्य मंदिर बनेगा।

सनातन के विरोध में दिए बयान के लिए माफी मांगे 

शर्मा ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें अपनी और कांग्रेस की गलतियों के बारे में पता नहीं है? क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे ने सनातन के विरोध में दिये गए बयान के लिए माफी मांग ली है? क्या करुणानिधि के पोते ने सनातन के अपमान के लिए माफी मांग ली है? शर्मा ने कहा कि कमलनाथ अपने पिछले पाप भूलते जा रहे हैं। 1992 में जब रामजन्म भूमि आंदोलन के दौरान गोलियां चली थीं, तब कमलनाथ कहां थे? शर्मा ने कहा कि कमलनाथ उस समय संसदीय परंपरा में थे, लेकिन उन्होंने इस घटना के विरोध में एक शब्द नहीं बोला। शर्मा ने कहा कि हिंदू विरोध में उस समय की कांग्रेस सरकार इतने आगे बढ़ गई थी कि उसने संसद में कहा था कि हम बाबरी मस्जिद फिर से बनाएंगे।

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए क्या? 

शर्मा ने कहा कि राम जन्मभूमि के बारे में बयानबाजी करने वाले कमलनाथ क्या कभी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए हैं? क्या सोनिया जी रामलला के दर्शन के लिए गई हैं, राहुल गांधी या फिरोज खान के परिवार का कोई भी सदस्य क्या रामलला के दर्शन के लिए गया है? लेकिन अब जब रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने लगा है, देश का हिंदू जागने लगा है और शादी-ब्याह तक में यह गाना बजने लगा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाए हैं, तो कांग्रेस को यह लगने लगा है कि राम के बिना काम नहीं होगा। बता दें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने नामांकन से पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि राममंदिर पूरे सनातन का है। यह किसी पार्टी का नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!