MP Election 2023 : आज सतना के दौरे पर पीएम मोदी, सीएम शिवराज, राज्यपाल के साथ इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 अक्टूबर) को मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।