Mp Election 2023 : नकवी बोले- मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो अगले 600 साल और रामलला को रहना होता टेंट में

MP Election: Mukhtar Abbas Naqvi reached Khandwa, counted the achievements of Modi government

खंडवा में नकवी ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की।
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के खंडवा में सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुख्तार अब्बास नकवी पत्रकारों से रूबरू हुए। खंडवा जिले के प्रभारी के रूप में मुख्तार अब्बास नकवी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।

नकवी ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता नकवी ने राम मंदिर के निर्माण को देश को गौरवान्वित करने वाली घटना बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो अगले 600 साल और रामलला को टेंट में रहना होता। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इस बार एमपी के मन में मोदी कैम्पेन चलाया जा रहा है, लेकिन भाजपा ने प्रदेश में इस बार मुख्यमंत्री के रूप में किसी का चेहरा प्रमोट नहीं किया है। तब वे इस सवाल को लगातार टालते रहे और गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कमल की सरकार बनेगी और भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा।

खंडवा जिले में भारतीय जनता पार्टी ने जिले मुख्तार अब्बास नकवी को जिले का प्रभारी बनाकर भेजा है। सोमवार को नकवी ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। हालांकि इस दौरान वे पत्रकारों के कई सवालों को टालते ही नजर आए। उनसे जब पूछा गया कि स्थानीय स्तर पर विकास को लेकर बीजेपी के लगातार तीन विधानसभा और तीन लोकसभा से वही मुद्दे रहे हैं जो इस विधानसभा के वचन पत्र में भी बताये गए हैं तो इसको लेकर वे कुछ जवाद नहीं दे पाए तो वहीँ मध्य प्रदेश में एमपी के मन में मोदी कैम्पेन चलाने और शिवराज सिंह सहित किसी भी नेता का नाम मुख्य मंत्री पद के लिए घोषित नहीं करने पर बन रही बिना दूल्हे की बारात जैसी स्थिति पर उन्होंने कमल को मुख्यमंत्री का चेहरा बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।

कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया है उसको चरितार्थ भी किया है। मध्य प्रदेश सहित देश भर में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं में कभी कोई पक्षपात नहीं हुआ है। हम किसी भी वर्ग में भेदभाव नहीं करते। हिंदू मुस्लिम सभी हमारे लिए एक समान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी योजना में कभी ऐसा पक्षपात नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति वर्षों से करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो लाभ अल्पसंख्यक को नहीं मिलता था, अभी केंद्र में नरेंद्र मोदी के सरकार बनने के बाद वह लाभ अब मिल रहा है।

मणिपुर की घटना पर यह बोले नकवी

मणिपुर की घटना को लेकर नकवी ने कहा कि जब देश के गृहमंत्री संसद में मणिपुर की वस्तु स्थिति बताने के लिए तैयार थे तब चिल्लाने वाले संसद छोड़कर चले गए। इस मुद्दे पर चिल्लाने वाला विपक्ष उस समय सदन छोड़कर ही चला गया था। हालांकि वहां के हालात सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, और कोशिश की जा रही है कि वहां की हिंसा को पूरी तरह से खत्म करके अमन चैन स्थापित किया जाए। तो वहीं देश की बात करते हुए नकवी ने कहा कि सरहद भी अब सुरक्षित है, धारा 370 के बाद कश्मीर के हालात सुधरे हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात की गारंटी देते हैं, कि देश में सभी सुरक्षित रहेंगे और खुशहाल रहेंगे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!