पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : pm narendra modi
पांच दिन पहले से हर घर को स्कैन किया
सुरक्षा बलों ने पांच दिन पहले से रोड शो के आसपास के हर घर को स्कैन किया। हर सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि लिए गए। घरों की पूरी तलाशी ली गई। कई घरों में यह तलाशी दो से तीन बार भी हुई।
गैस की टंकी और घासलेट, पेट्रोल भी ले गए
रोड शो के आसपास के घरों में एक भी गैस की टंकी नहीं रखने दी गई। सभी घरों से सुरक्षा बलों ने गैस टंकी निकाल दी और लोगों को पर्ची बनाकर दी। इसके साथ घासलेट, पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों को भी बाहर किया गया। लोगों से यह भी कहा गया कि यदि वे अपनी गैस टंकी और ज्वलनशील पदार्थ कहीं दूर किसी परिचित के यहां रख सकते हैं तो रख दें रोड शो के बाद में वापस ले सकते हैं।
नो फ्लाइ जोन घोषित किया
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया। किसी भी तरह के प्लेन, हैलिकाप्टर के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे आसामानी रास्तों से सुरक्षा पुख्ता हुई।
भाजपा कार्यकर्ता बनकर भीड़ में और नागरिक बनकर घरों में रहे सुरक्षाकर्मी
सबसे जरूरी बात यह थी कि रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके साथ आसपास के घरों में और छतों पर भी लोग बड़ी संख्या में खड़े रहेंगे। इसके लिए कैसे सुरक्षा इंतजाम होंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भीड़ में शामिल रहे। सुरक्षाकर्मी भाजपा कार्यकर्ता बनकर भाजपा के गुटों में शामिल हुए और आम नागरिक बनकर घरों और छतों पर मौजूद रहे। हर नागरिक की गतिविधी पर पूरी नजर रखी गई।
पांच दिन से हर मूवमेंट पर नजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के क्षेत्र में पांच दिन पहले से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में घूम रहे थे। हर दुकान, बाजार और घर में वे आना जाना कर रहे थे ताकि नागरिकों के मूवमेंट पर नजर रख सकें। इससे आसपास का पूरा क्षेत्र अच्छे से स्कैन होता रहा।
पत्रकारों के माइक, कैमरे से लेकर फूल और झंडों की थैली भी स्कैन हुई
रोड शो से पहले पीएम मोदी तक पहुंचने वाले हर रास्ते पर स्कैनिंग मशीनें लगाईं गई। कोई भी तकनीकी उपकरण जांच के बिना अंदर नहीं आने दिया गया। पत्रकारों के माइक, कैमरे, फूलों और झंडों की थैली और हर सामान को स्कैन किया गया। हर नागरिक चाहे वह महिला हो या पुरुष रोड शो के दौरान पूरी जांच के बाद ही अंदर आ सका।
पूरे क्षेत्र में लगे स्कैनिंग डिवाइस
रोड शो के आसपास के पूरे क्षेत्र में स्कैनिंग डिवाइस लगाए गए। यह स्कैनिंग डिवाइस आसपास किसी भी ज्वलनशील पदार्थ या बंदूक, कारतूस आदि को स्कैन करके अलर्ट कर देते हैं। भीड़ के आसपास कुछ दूरी पर हर जगह इन्हें फिट किया गया।
अधिक फूल फेंकना भी संभव नहीं, चार सुरक्षा घेरे बनाए गए
रोड शो के आसपास जहां लोगों के खड़े होने की जगह थी वहां पर चार सुरक्षा घेरे थे। जनता और पीएम मोदी के बीच पहले बैरिकेड्स फिर पुलिस फिर बैरिकेड्स और फिर एनएसजी का घेरा था। जो फूल फेंके जा रहे थे उन्हें भी पुलिस और एनएसजी का घेरा बार बार चेक कर रहा था।
इन सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमान
एनएसजी Spg (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), एसपीजी Nsg (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड), इन्टेलिजेंस ब्यूरो, क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम पुलिस, इंदौर पुलिस, नगर निगम