Mp Election 2023 : स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी में छूट प्राप्त करने  के लिए मेडीकल बोर्ड का गठन, तीन दिन रहेग

MP Election: Medical board formed to get exemption from election duty due to health reasons, will remain worki

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2023 के दौरान स्वास्थ्य कारणों के आधार पर चुनाव ड्यूटी में छूट प्राप्त करने  के लिए आवेदनों के परीक्षण एवं प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए मेडीकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडीकल बोर्ड प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय भोपाल में कार्य करेगा।

जारी आदेशानुसार सोमवार को डॉ. राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला मेडीकल बोर्ड, डॉ. शाहवर खान मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. निशा मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रमेंद्र शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ और  डॉ. बलराम उपाध्याय आर.एम.ओ. को सदस्य बनाया गया है।

बुधवार को डॉ. राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला मेडीकल बोर्ड,  डॉ. योगेन्द्र श्रीवास्तव मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. नीलू गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ,  डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ और डॉ. बलराम उपाध्याय आर.एम.ओ. को सदस्य बनाया गया है।

शुक्रवार को  डॉ. राकेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष जिला मेडीकल बोर्ड, डॉ. वी. के. दुबे मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. सीमा सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ,  डॉ. के. के. देवपुजारी अस्थि रोग विशेषज्ञ और डॉ. बलराम उपाध्याय आर. एम. ओ. को मेडीकल बोर्ड में सदस्य बनाया गया है।

उपरोक्तानुसार अधिकारी / कर्मचारी आवेदकों को मेडीकल परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करेंगे। शोभनाथ दुबे प्रभारी मेडीकल बोर्ड इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदनों / प्रमाण पत्रों का रिकार्ड संधारण करेंगे।  उपरोक्त विशेषज्ञ अन्य विभाग के विशेषज्ञ से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!