कमलनाथ ने सीहोर में जनसभा को संबोधित किया।
– फोटो : सोशल मीडिया
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश आज चौपट प्रदेश बन गया है, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सब चौपट है। एमपी में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही शिक्षा व्यवस्था चौपट है। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। इनके राज में एमपी में केवल भ्रष्टाचार हुआ है। नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है, बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता है। सभा में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ ही लोगों की भीड़ देखने को मिली।
यहां आकर मुझे जवानी याद आती है मैं अभी जवान हूं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यहां आकर मुझे जवानी याद आती है मैं अभी जवान हूं। ये मत सोचिएगा कोई उम्र लग गई है। हमारी 15 महीना की सरकार रही। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, उनकी सरकार में घोटाले और कमीशन का विकास हुआ। कमलनाथ ने कहा कि पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम लिखवा लो, नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है जिसकी कीमत हमारे नौजवानों को चुकाना पड़ रही है। 15 महीने की हमारी सरकार रही, जिसमें हमने नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, सीहोर में एक लाख 10 हजार किसानों का 480 करोड़ का कर्जा माफ हुआ। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।