ग्वालियर पहुंची जन आक्रोश यात्रा
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बुधवार को ग्वालियर पहुंची। यात्रा में शामिल राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस के साथ जनता का सैलाब देखकर भाजपा भयभीत, डरी हुई है। भाजपा ने अपना आखिरी दांव चलकर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव में उतार दिया है। मेरी नजर में ये बुजुर्ग नेताओं के साथ अन्याय है, अब ये चुनाव बुजुर्ग वर्सेस युवा हो गया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपील है कि कांग्रेस इस बार कम से कम 100 युवाओं की टिकट दे।
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि कांग्रेस को यह समर्थन का सैलाब, बदलाव का सैलाब है यह सबको दिखाई दे रहा है और सड़कों पर आ गया है, इससे भाजपा विचलित है उसे पता है उसकी सीटें कम हो रही हैं। भाजपा ने अपना आखिरी दांव भी खेल दिया है। अपने वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल सहित कई सांसदों को टिकट दे दिया। मेरी नजर में इन नेताओं के साथ यह अन्याय है, जो विधानसभा से ऊपर उठकर देश के लिए काम कर रहे थे। उन्हें पीछे लौटा दिया ये क्या रणनीति है? यह युवा पीढ़ी का चुनाव हैं। भाजपा ने जिन बुजुर्ग नेताओं को टिकट दिया उनका इस उम्र में चुनाव लड़ना कठिन है? भाजपा ने इस चुनाव को बुजुर्ग वर्सेस युवा बना दिया है।
भाजपा बुजुर्ग को टिकट देकर बता रही है कि उसके पास युवा नहीं हैं और हम युवाओं को टिकट देंगे। तन्खा ने अपनी पार्टी हाईकमान से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरी अपील है कि कम से कम 100 युवाओं को इस चुनाव में टिकट दें। जन आक्रोश यात्रा के ग्वालियर पहुंचने पर पार्टी नेताओं और शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा को ग्वालियर लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, शिव भाटिया और विवेक तन्खा का दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, ग्वालियर 15 में सुनील शर्मा और योगेंद्र तोमर वहीं ग्वालियर पूर्व में डॉ सतीश सिकरवार महापौर शोभा सिकरवार ने जोरदार स्वागत किया।
What’s up to every one, the contents present at this web page are really amazing for people knowledge, well, keep up the nice work fellows.
tadalafil cialis
[url=http://phenergan.cyou/]phenergan nz buy[/url]
[url=https://levitra.cfd/]buy generic levitra online canada[/url]
[url=https://fluoxetine.cyou/]buy fluoxetine no prescription online[/url]