नर्मदापुरम/ दीपक शर्मा : विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन जमा कराने की प्रकिया शुरू हुई है। 21 से 26 अक्टूबर के बीच रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सोहागपुर विधानसभा से 10 नामांकन जमा हुए। इसमें कांग्रेस के पुष्पराज पटेल और निर्दलीय एवं अन्य पार्टी प्रत्याशी ने फॉर्म जमा कराया हैं। 30 अक्टूबर नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख है। आखिरी दिन अधिक भीड़ उमडऩे की संभावना है, क्योंकि इस दिन जहां भाजपा के विजय पाल रैली के माध्यम से नामांकन जमा करने पहुंचेंगे तो वहीं अन्य प्रत्याशी भी नामांकन जमा करेंगे।
गौरतलब है विधानसभा चुनाव अब धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है। भाजपा.कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क में जुटे हैं। जगह जगह प्रचार का शोर सुनाई दे रहा है।
भाजपा प्रत्याशी की दोपहर दो बजे निकलेगी नामांकन रैली : भाजपा प्रत्याशी विजय पाल की नामांकन रैली दोपहर दो बजे निकलेगी। यह रैली माखन नगर के बीजेपी कार्यालय से होते हुए सोहागपुर रिटर्निंग ऑफिस कार्यालय पहुंचेगी। जहां नामांकन जमा कराया जाएगा। वहीं कांग्रेस के पुष्पराज पटेल ने पहले ही अपना नामांकन जमा करा दिया था। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य नेता भी नामांकन जमा कर सकते है।
क्षेत्र में अब होगी नेताओं की सभाएं : 30 अक्टूबर को नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख है। इसके बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के और जोर पकड़ने की आशंका है। नेताओं की सभाएं भी प्रस्तावित की गई है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जहां सीएम सोहागपुर में सभा करेंगे।
सुहागपुर विधानसभा सीट से 10 नामांकन
भारतीय जनता पार्टी से विजयपाल सिंह ने दो, कांग्रेस से पुष्पराज पटेल ने 3, बहुजन समाजवादी पार्टी से हेमराज, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शेख सिकंदर, महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी से हरिसिंह व उमेश कुमार ने आम आदमी पार्टी से एक एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नमांकन फार्म जमा किया हैं।
प्रत्याशी के साथ केवल 4 लोगों को एंट्री
इस बार चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि प्रत्याशी के साथ केवल चार लोग ही नामांकन जमा कराने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे। अब तक जमा हुए नामांकनों में भी ऐसा ही हुआ। अगर आवश्यकता हो तो ही अन्य प्रस्तावक को बुलाया जाता है। इस नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।