
उज्जैन की घट्टिया विधानसभा से विधायक मालवीय का वीडियो वायरल हो गया है।
उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से विधायक और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामलाल मालवीय जनसंपर्क के दौरान मंच से अधिकारियों को धमका रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मान जाओ नहीं तो 17 नवंबर के बाद कुछ नहीं कर पाओगे।
उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रामलाल मालवीय मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को मंच से चेतावनी भी दे डाली। विधायक मंच से आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के दबाव में किसी पर भी प्रकरण दर्ज कर रहे है। किसी को भी जिलाबदर कर रहे हैं। मालवीय ने अधिकारीयों से कहा कि कब तक करोगे? 17 नवंबर के बाद कुछ नहीं कर पाओगे। ज्यादती करना बंद करो। हमारी भी जुबान है। रामलाल बोलता नहीं तो इसका मतलब ये नहीं कि बोलना नहीं आता। रामलाल मालवीय जिसके पीछे पड़ जाता है, उसे छोड़ता नहीं है। वायरल वीडियो को लेकर विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज है।