नर्मदापुरम / दीपकशर्मा : होशंगाबाद में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां भाजपा ने डॉ. सीतासरन शर्मा को टिकट दिया है, जबकि यहां से कांग्रेस उनके सगे भाई गिरिजा शंकर शर्मा को पहले ही टिकट दे चुकी थी। गिरिजा शंकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। पिछले 33 साल से शर्मा परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। अब तक कुल 230 में 228 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। नर्मदापुरम की सिवनीमालवा सीट प्रेमशंकर वर्मा एवं पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी पर भाजपा ने भरोसा जताया है। वहीं, होशंगाबाद में पार्टी ने मौजूदा विधायक सीतासरन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। यहां मुकाबला दो सगे भाइयों में होगा।
अब सवाल यह है कि क्या दोनो भाई आमने सामने चुनाव लड़ेगें या फिर कांग्रेस होशंगाबाद का प्रत्याशी बदलती है। क्योकि गिरजा शंकर शर्मा सार्वजनिक तौर पर कई बार बोल चुके है कि भाई के सामने चुनाव नही लड़ेगें। ऐसे में देखना है कि गिरजाशंकर शर्मा क्या फैसला लेते है।
होशंगाबाद में मुकाबला दिलचस्प
होशंगाबाद में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यह प्रदेश में पहली बार कि जब परिवार के दो भाई जिनका आपस में कोई विवाद नही होने के बाद चुनाव में एक दूसरे के सामने होगे।यहां भाजपा ने डॉ. सीतासरन शर्मा को टिकट दिया है, जबकि यहां से कांग्रेस उनके सगे भाई गिरिजा शंकर शर्मा को टिकट दे चुकी थी। गिरिजा शंकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। पिछले 33 साल से शर्मा परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा है। 2003 और 2008 में गिरिजा शंकर यहां से भाजपा विधायक थे। वहीं, 2013 और 2018 सीतासरन शर्मा विधायक रहे।