Corona became deadly again
– फोटो : social media
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 32 लोगों की जांच में दो कोरोना संक्रमित मिले। दोनों मरीज वैक्सिनेटेड हैं। दोनों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है।
भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 11 पर पहुंच गई है। इसमें एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है। अभी 10 सक्रिय केस हैं। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
दिसंबर माह में स्वास्थ्य विभाग ने करीब 100 लोगों की जांच की है। इसमें 10 प्रतिशत संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह दी है।