Mp Board Result 2023 Live:एमपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे आज, शिक्षामंत्री परमार करेंगे घोषणा

MP Board Result 2023 Live: एमपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे आज, शिक्षामंत्री परमार करेंगे घोषणा

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार अब से कुछ ही घंटों बाद कक्षा-10 और कक्षा-12 के नतीजे घोषित करेंगे। इसके लिए गुरुवार दोपहर 12:30 बजे का समय तय किया गया है। परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में रिजल्ट घोषित करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में कराया गया था। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थीं। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी कर रहा है, जिसके चलते मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट के घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट किया था। बीते साल 12वीं की में 72.72% छात्र-छात्राएं और 10वीं में 59.54% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

विभन्न पोर्टल पर भी मिलेगी जानकारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विभिन्न पोर्टल पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मोबाइल पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र अपना परीक्षा परिणाण मोबाइल एप की मदद से भी देख सकेंगे। परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक डालें।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट अपना रिजल्ट https://mpresult.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in  वेबसाइट पर देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!