MP Board Result 2023: दसवीं-बारहवीं के नतीजे की घड़ी करीब आ गई हैं। प्रदेश भर में दोनों क्लास के 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
MP Board Result 2023 Class 10th 12th: मध्य प्रदेश में भी दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने का परीक्षार्थियों को इंतजार हैं। इस बार 18 लाख से ज्यादा विधार्थियों की करीब एक करोड़ कॉपियां चेक हुई, नतीजे घोषित होने वाले हैं। रिजल्ट डिक्लियर करने की तैयारियों को बोर्ड अंतिम रूप देने में जुटा हैं।
हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा तो नहीं की गई, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के सूत्रों के मुताबिक यदि सब कुछ ठीक रहा तो 25 मई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
25 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की इसलिए भी ज्यादा संभावना बढ़ गई है, क्योकि इसी तारीख से उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। लिहाजा 12वीं में उत्तीर्ण विधार्थियों को अपने विषय के अनुसार कॉलेज में एडमिशन भी लेना होगा।
एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल तक इस बार दसवीं-बारहवीं की 25 दिन परीक्षा संपन्न हुई थी। 19 मार्च से जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी थी, उसका मूल्यांकन कार्य भी प्रारंभ हो गया था। यह कार्य लगभग 60 दिन यानि दो महीने तक चला।
स्टूडेंट्स यहां देख सकते है रिजल्ट
प्रदेश भर के 52 सेंटर्स पर 35 हजार टीचर्स ने एक करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक की। 10वीं में कुल 9 लाख 66 हजार परीक्षार्थी तो 12वीं में 8 लाख 57 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। रिजल्ट जारी होते ही परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सोमवार को जारी हो सकता आदेश
हालांकि शुक्रवार की शाम को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रही थी। पांचवीं-आठवीं बोर्ड के नतीजों के वक्त भी ऐसी ही परेशानियां स्टूडेंट्स को उठाना पड़ा था। बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा अधिकृत पोर्टल पर रिजल्ट अपलोडिंग का कार्य चल रहा। उम्मीद जताई जा रही है। सोमवार यानि 22 मई को रिजल्ट संबंधी सभी कार्य होने के बाद आधिकारिक आदेश भी जारी हो जाएगा।