mp board result 10th 2023: MP बोर्ड 10वीं में 63.29% परीक्षार्थी सफल, इंदौर के मृदुल पाल ने किया टॉप |

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई

MP बोर्ड 10वीं में 63.29% परीक्षार्थी सफल

mp board result 10th 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा आज कर दी गई है। एमपी बोर्ड में आज दोपहर 12.30 बजे क्लास 10 वीं 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के मृदु पालने मध्यप्रदेश में दसवीं के परीक्षा परिणामों में टॉप किया है। इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही, तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डाबर, शिक्षा कटारे और प्रिया ठाकरे रही।

परिणाम घोषित

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल कक्षा 10वीं का परिणाम 63.29%% रहा है। इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस साल भी दसवीं कक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दसवीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल है। दसवीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर दसवीं की 57.04 लाख कॉपियां चेक करवाई।

किस श्रेणी में कितने पास हुए

फर्स्ट डिवीजन-55%
सेकंड डिवीजन-45%
थर्ड डिवीजन-10%

बता दे एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले साल भी एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन यानी 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया था। हालांकि इस साल नतीजों की घोषणा में करीब 1 माह की देरी हुई है। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54% रहा था। जबकि कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 72.72 अफरीदी रहा था।

यह भी पढ़े : प्रदेश की मेरिट में माखननगर के दो स्टूडेंट,10 वी कक्षा में उपासना यादव और 12वी में आशिका पाठक ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!