
नर्मदापुरम/ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) परीक्षा वर्ष 2026 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, हाईस्कूल (कक्षा 10वीं), हायर सेकंडरी (कक्षा 12वीं) तथा डी.पी.एस.ई. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी नियमित एवं निजी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर अथवा आवेदन क्रमांक दर्ज करना अनिवार्य होगा।
प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, विषयवार परीक्षा तिथि एवं समय, साथ ही परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश अंकित किए गए हैं। मंडल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र में दर्ज समस्त जानकारियों का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित विद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र प्रभारी से तत्काल संपर्क करें।
मंडल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षाओं के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, उड़नदस्तों की तैनाती तथा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नकल अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी मंडल द्वारा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती हैं। ऐसे में मंडल ने सभी परीक्षार्थियों से शांत मन से परीक्षा देने, समय प्रबंधन पर ध्यान देने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।