माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड का रिजल्ट 25 मई को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया. एक बार फिर छात्राओं ने ही बाजी मारी है. दसवीं की बात करें या 12वीं की दोनों ही बोर्ड कक्षाओं में छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा पास हुई है. माखन नगर में भी जो 2 स्टूडेंट मेरिट में आए हैं वह भी छात्राएं ही है.
10वी कक्षा के रिजल्ट में प्रदेश के टॉप 10 में 254 स्टूडेंट शामिल हैं। इनमें सोहागपुर विधानसभा से एकमात्र स्टूडेंट माखननगर की उपासना पिता गिरिजाशंकर यादव का नाम शामिल है। उपासना यादव ने 500 में से 489 अंक अर्जित किए हैं और प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 6वे स्थान पर है। उपासना माखननगर के सेंट जॉन्स कोएड स्कूल की स्टूडेंट है। इसी तरह 12वी कक्षा में कॉमर्स संकाय में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 9वे स्थान पर किड्स क्लब माखननगर की स्टूडेंट आशिका पाठक रही है। इन्होंने 471 अंक अर्जित किए हैं।