Mp:स्नातक-व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मियों को 1.85 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित

MP: Incentive amount of 1.85 crore distributed to Ladli Lakshmi

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
– फोटो : सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में स्नातक/व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश करने वाली  1477 बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रुपये की स्कालरशिप का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक अप्रैल 2007 में शुरू की गई इस अभिनव योजना का उद्देश्य बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकरात्मक सोच बनाना, बाल विवाह में कमी एवं लिंग अनुपात में सुधार लाना, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण स्तर में सुधार एवं शत-प्रतिशत शाला प्रवेश और ड्रापआउट में कमी लाना, अब इस योजना के दायरे को बढ़ाते हुए बालिकाओं की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य शासन ने ले ली है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये दो किश्त में 25 हजार रुपये दिये जा रहे हैं।

लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में अब ग्राम पंचायतों को लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित कर एक नया आयाम जोड़ा गया है। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत के लिए कई मानक तय किए गए हैं, जिसमें वर्ष में एक भी बाल विवाह नहीं होना पाया गया हो, लाडली बालिकाओं का शाला में शत-प्रतिशत प्रवेश हो, उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ हो, कोई भी लाडली कुपोषित न हो, ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपराध घटित न होना, शामिल है। यही नहीं इस योजना ने जिन लाडली लक्ष्मियों की जिंदगी बदली है अब वह समाज में बड़े बदलाव की अगुआ बनेंगी। इसके लिए लाडली लक्ष्मी क्लब की संकल्पना को आकार दिया गया है। इन क्लबों में शामिल बालिकाएं अब बाल विवाह, हिंसा जैसे दुर्व्यवहारों के खिलाफ आवाज उठाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!