रिश्तेदारी के लिए लड़का देखने आया परिवार वापसी में सड़क हादसे का हुआ शिकार
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में धान से भरे ट्रक से एक कार टकरा गई। इस घटना में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सात लोग घायल हो गए। छिंदवाडा निवासी कुडापे परिवार रिश्ते के लिए लड़का देखने आया था। लेकिन लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बिछिया थाना प्रभारी धर्मेष धुर्वे के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी कुडापे परिवार बेटी के लिए लड़का देखने ग्राम भानपुर खेड़ा आया था। कुडापे परिवार के साथ उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। बातचीत करने के बाद कुडापे परिवार और उनके रिश्तेदार कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 33 स्थित ग्राम औरई स्थित बैंक भवन के सामने धान से लोड खडे ट्रक से उनकी कार सीधे जा टकराई।
इस घटना में कार सवार सुनील कुडापे (30), तीरथ कुडापे (40), दारा सिंह (58) और रोहित (18) की मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार मायाराम, साकिलराम और उसकी पत्नी रंगीता, उर्मिला, भागवती, तिलमो बाई, अंजल कुडापे घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।