Makhannagar : दो बार शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही परिजन

जावली के एक युवक की भोपाल में ईलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों 20 दिन पहले युवक के साथ बरर्बता पूर्वक मारपीट करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। परिजनों मे पुलिस की कार्यवाही को लेकर इतना आक्रोश था। दो जगह शव को रखकर चक्काजाम किया।

सबसे पहले परिजन भोपाल से शव लेकर गांव पहंुचे तो पुलिस को सूचना मिली कि परिजन शव रखकर चक्काजाम करने वाले है। तब माखननगर पुलिस ने जावली रोड पर पहुंचकर परिजनों को समझाइस की कोशिश करने लगे लेकिन परिजन नही माने और जावली रोड पर ही शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उसके बाद नर्मदापुरम देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे जावली रोड पर पहुंचकर युवक के परिजनो कोे बहुत मशकत के बाद मनाया और सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर माखननगर थाने के लिए निकले जहां आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना था।

दूसरी बार इंदौरी चौक पर चक्काजाम

युवक के परिजन देहात थाना प्रभारी की किसी बात से आश्वस्त नही थे। फिर उन्होने माखननगर पहुंच कर इंदौरी चौक पर फिर से शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उसके बाद एसडीओपी मदन मोहन सरन के समझाने पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए।

बीस दिन पहले हुई थी युवक के साथ मारपीट

बीस दिन पहले मृतक सौरभ नागवंशीं, पिल्लू नागवंशी एवं एक अन्य युवक के साथ जावली के छः युवकों ने बरर्बता पूर्वक मारपीट की थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149,294,323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया था। उसके बाद घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया था। जहां से सौरभ को गंभीर हालत मे भोपाल रिफर किया गया था। जहां उसकी गुरूवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!